मिर्जापुर के लोगों के लिए राहत की बड़ी खबर है, जल्द ही शास्त्री सेतु के मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा, सेतु के मरम्मत कार्य हेतु टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और अगले 10 दिनों में मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा, जिसके लिए यूपी सरकार ने 300 लाख रुपए की धनराशि भी जारी कर दी है।
मिर्जापुर की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 30 जून को जूम ऐप के जरिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ बैठक में शास्त्री सेतु के मरम्मत का मामला उठाया था,जिसके लिए पूर्व में स्वीकृत 802 लाख रुपए निर्गत करते हुए सेतु निगम से मरम्मत कार्य शीघ्र कराने की मांग की थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए उपमुख्यमंत्री और PWD मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 300 लाख रुपए की धनराशि जारी कर दी है, जिसके मरम्मत का काम अगले 10 दिनों में शुरू हो जाएगा, इस मौके पर अपना दल की अध्यक्ष और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल का कहना है कि शास्त्री सेतु का मरम्मत कार्य पूर्ण होने से जनपद के लोगों को आने-जाने में काफी राहत मिलेगी, इसके सुचारू रूप से चलने से जनपदवासियों को ईंधन के साथ-साथ समय की भी बचत होगी, वहीं अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष राम लोटन बिंद का कहना है कि शास्त्री सेतु के शुरू होने से वाराणसी से मिर्जापुर के बीच आवागमन में गति आएगी, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सीधे भदोही फोर लेन से जुड़ जाएंगे और इस रूट के जरिए भी वाराणसी से मध्य प्रदेश वाहन जायेंगे, ऐसी स्थिति में चुनार रोड पर वाहनों का लोड कम हो जाएगा, साथ ही मिर्जापुर नगर और कोन ब्लॉक के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा जिससे शहर आने वाले लोगों को काफी सहुलियत होगी।