नई दिल्ली: कांग्रेस संगठन में शुक्रवार को बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया, जहां कांग्रेस कमेटी ने प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पूरे उत्तर प्रदेश कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया है, इससे पहले प्रियंका गांधी को 2019 लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस का महासचिव बनाया गया था, और उन्हे पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई थी, अब प्रियंका वाड्रा पूरे प्रदेश के प्रभारी का जिम्मा संभालेंगी, इससे पहले प्रदेश के पश्चिमी हिस्से का प्रभार ज्योतिरादित्य सिंधिया के जिम्मे थे जो अब बीजेपी में जा चुके हैं, महासचिव पद से चार वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, मोतीलाल वोरा और मल्लिकार्जुन खड़गे को हटाया गया है, आपको बता दें कि सोनिया गांधी को संगठनात्मक बदलाव के लिए पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल गुलाम नबी आजाद को महासचिव पद से हटाने के साथ ही सीडब्ल्यूसी में स्थान दिया गया है, गुलाम नबी आजाद हरियाणा के प्रभारी, अंबिका सोनी जम्मू-कश्मीर, खड़गे महाराष्ट्र के प्रभारी की भूमिका में थे, और बुजुर्ग नेता मोती लाल वोरा दल में प्रशासनिक काम देख रहे थे, 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है।