मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर खुद इस की जानकारी दी हैं, कि उन्हें कोविड वायरस संक्रमण हुआ है, जिसके चलते उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में एडमिट किया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम बिग बी की सेहत पर नजर बनाए हुए है।
अमिताभ बच्चन के घर के सदस्य और उनके स्टॉफ को भी जांच के दायरे में रखा गया है, जिनके सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है, मुंबई के बड़े अस्पतालों में से एक नानावती हॉस्पिटल अमिताभ बच्चन के घर ‘प्रतीक्षा’ के बेहद करीब है, जहां अमिताभ बच्चन पहले भी अपना इलाज करा चुके हैं, अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की खबर से फैंस चिंतित हैं और उनकी सेहत में जल्द सुधार के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं|