मुंबई: बॉलीवुड और टीवी के सितारों में खुदकुशी का सिलसिला जारी है, अब छोटे पर्दे के एक्टर समीर शर्मा के सुसाइड का मामला सामने आया है, अभिनेता समीर शर्मा ने मलाड पश्चिम में CHS बिल्डिंग में स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दी, समीर शर्मा कुछ दिनों से किसी को नजर नहीं आए थे, वहीं जब उनके फ्लैट से बदबू आनी शुरू हुई तो सोसायटी के चौकीदार ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मलाड पुलिस ने मौके पर आकर जब घर खोला तो पंखे से अभिनेता समीर शर्मा का शव लटकता मिला, प्राथमिक तौर पर शव की हालत को देखकर पुलिस का कहना है कि एक्टर ने 2-3 दिन पहले खुदकुशी की होगी, हालांकि पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस इस केस में फाइनेंसियल एंगल को भी खंगाल रही है, छोटे पर्दे के एक जाने माने कलाकार समीर कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं, समीर शर्मा ‘कहानी घर घर की’ ये रिश्ते हैं प्यार के, लेफ्ट राइट लेफ्ट, वो रहने वाली महलों की, आयुष्मान भव, और इन दिनों समीर सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में शौर्या महेश्वरी का रोल प्ले कर रहे थे, दिल्ली के रहने वाले समीर शर्मा ने कई एड में काम किया था ‘हंसी तो, फंसी, से फिल्मों में डेब्यू किया था |