मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत और एक्ट्रेस कंगन रनौत के बीच शुरू हुए विवाद का गुस्सा कंगना के ऑफिस पर टूटा? बीएमसी ने बुधवार को कंगना रनौत के ऑफिस पर अवैध निर्माण तोड़ने का नोटिस देकर तुरंत कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण बताकर तोड़फोड़ कर दी, उधर अपने घर हिमाचल से मुंबई आ रही कंगना रनौत ने इस कार्रवाई पर रिएक्शन देते हुए, बीएमसी की तुलना बाबर की सेना से कर दी है. उन्होंने अपने ऑफिस को मंदिर बताया है, कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा,” यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम”।
आपको बता दें कि सुशांत राजपूत केस को बुलंदी से उठाने वाले एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई पुलिस पर सवाल उठाने से नाराज शिवसेना नेता संजय राउत और अभिनेत्री के बीच टिवटर वार जारी है, संजय राउत ने कंगना को धमकी देते हुए मुंबई नहीं आने की सलाह दी थी, जिस पर अभिनेत्री ने 9 सितंबर को मुंबई आने की बात कही थी, कंगना के मुंबई लैंड करने से पहले राज्य सरकार के इशारे पर कार्रवाई करते हुए बीएमसी ने तोड़फोड़ की है।