लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, शनिवार को मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन ने उनके करीबियों पर बड़ी कार्रवाई की, पुलिस ने बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है, मुख्तार की पत्नी और साले पर अवैध तरीके से जमीनों पर कब्जा करने का आरोप है, बीते महीने राजधानी लखनऊ में मुख्तार के करीबी जुगनू वालिया की करोड़ों की संपत्ति और कई लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की गईं थी, वहीं अगस्त के महीने में लखनऊ के जियामऊ इलाके में मुख्तार अंसारी के बेटे उमर और अब्बास की अवैध बिल्डिंग को लखनऊ प्रशासन और लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जमींदोज कर दिया था|