अनलॉकडाउन-1 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ पहली बैठक में देश में कोविड-19 के खतरे से निपटने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों पर भी जोर दिया है, कोरोना संकट पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम जितना कोरोना को रोकने में सफल होंगे, हमारी इकोनॉमी उतनी बेहतर होगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब,चंडीगढ़ समेत पहाड़ी और पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं, मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से हुई किसी की भी मौत असहज करने वाली है, पीएम ने कहा कुछ हफ्तों की कोशिश का नतीजा अब दिखने लगा है देश की अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत मिलने लगे हैं, खरीफ की बुआई में पिछले साल के मुकाबले 12-13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, डिजिटल पेमेंट पहले के स्तर का करीब 70 फीसदी पहुंच गया है, पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत कई क्षेत्रों के लिए घोषणा की गई है, जिससे इन क्षेत्रों का फायदा होगा उद्योगों में बढ़त होगी और लोगों को रोजगार मिलेगा |