आशुतोष मिश्रा/मुजफ्फरनगर: लॉकडाउन के बीच फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुंबई से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर अपने घर पहुंचे, जहां नवाज और उनके साथ मुंबई से आए परिवार के लोगों को प्रशासन ने 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया है, बताया जाता है कि 11 मई को अभिनेता नवाजुद्दीन महाराष्ट्र से अपनी मां, भाई और भाभी के साथ पैतृक गांव बुढ़ाना पहुंचे, औऱ इस बात की जानकारी उन्होंने जिला प्रशासन को दी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, फिलहाल प्रशासन ने नवाज और उनके साथ मुंबई से आए परिवार के अन्य लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है|
उनके भाई अयाजुद्दीन शेख ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा इसके लिए अनुमति प्रदान की गई, जिसके बाद कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए, नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी मां मेहरुनिशां, भाई फैजुदीन व भाभी सबा के साथ मुंबई से कार से मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं रास्ते में कई जगह मेडिकल जांच हुई जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।