मुरादाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसवालों पर हमला करने के केस में पुलिस 17 लोगों को गिरफ्तार किया है, इन लोगों में 10 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कोरोना सेनानियों पर हमला अक्षम्य अपराध है, जिसकी घोर निंदा की जाती है, ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी, और दोषियों द्वारा राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी, साथ ही सीएम योगी ने कहा कि जिला प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को चिन्हित करें, और कोरोना वायरस से जंग लड़ने वाले लोगों की सुरक्षा के साथ ही उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती भी करें, आपको बता दें कि मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में एक शख्स की मौत के बाद कोविड-19 के संदिग्ध मरीज को अस्पताल ले जाने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया, कोरोना सेनानियों को कवर करने पहुंची पुलिस टीम पर भी स्थानीय लोगों ने पत्थरों और ईंट से हमला करते हुए 108 की दो गाड़ियां और पुलिस की तीन गाड़ियों पर पत्थराव किया, लोगों ने हमले में एक डॉक्टर समेत दो स्वास्थ्य कर्मियों को गंभीर चोट आई है
