कोराना संकटकाल में मेडिकल स्टॉफ की ओर से किए जा रहे अच्छे कार्यों की गृहमंत्री अमित शाह ने सराहना की, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर्स, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ हुई एक बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने डॉक्टर्स से सांकेतिक विरोध प्रदर्शन न करने की अपील की थी, गृहमंत्री ने डॉक्टरों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है, देश के अलग अलग हिस्सों में मेडिकल स्टाफ पर हो रहे हमलों के विरोध में आज डॉक्टर का सांकेतिक प्रदर्शन प्रस्तावित था, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गृहमंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों को सुरक्षा का आश्वासन दिया, कोरोना महामारी के दौर में देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों का इलाज कर रहे मेडिकल स्टाफ पर हुए हमले से डॉक्टर नाराज हैं, और वह इसके खिलाफ स्पेशल कानून बनाने की मांग कर रहे हैं, आईएमए लंबे समय से डॉक्टरों से मारपीट करने वालों के खिलाफ केंद्रीय कानून बनाने की मांग कर रहा है, जिस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2019 में एक ड्राफ्ट जारी कर डॉक्टरों पर हमले के आरोपी को 10 साल की जेल और 10 लाख रूपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया था, इस ड्राफ्ट को कानून और वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी थी, मगर इस प्रावधान को गृह मंत्रालय ने यह कहकर टाल दिया, कि किसी के लिए अलग से कानून नहीं बनाया जा सकता है।