मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश नकली दवाओं का एक अड्डा बनता जा रहा है, इस पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की संयुक्त टीम ने बुधवार को मेरठ में कई जगहों पर छापा मारा, इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में नकली दवाओं को जब्त किया गया, वहीं लिसाड़ीगेट थाने क्षेत्र में संयुक्त टीम की छापेमारी के दौरान आदिल ने टीम का विरोध करते हुए, स्वास्थ्य विभाग की ड्रग्स टीम पर हमला कर दिया जिसमें टीम के दो सदस्य चोट लगी है, इस हमले में जांच दल की एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है, एफएसडीए टीम की ओर से आरोपी आदिल के खिलाफ लिसाड़ीगेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, इसके घर 12 लाख की नकली औषधियां बरामद की गई है, यह पांच प्रकार की औषधियां बरामद की गई हैं, टीम ने सभी औषधियों का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है|
मुखबिर की सूचना पर एफएसडीए की टीम ने लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट बैंक कॉलोनी के पास असलम के घर छापा मारा जहां रेड में उसके घर से तीन प्रकार की नकली औषधियां बरामद हुई है, और तीसरी रेड में जांच दल को करीब पांच लाख की नकली दवाइयां मौके से मिली हैं, तीनों के घर से बरामद की गई दवाओं की कुल कीमत 25 लाख रुपए बताई गई है, लिसाड़ीगेट थाने की पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।