पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में NCERT की नकली किताब छापने और बेचने का बड़ा मामला सामने आया है, परतापुर पुलिस और एसटीएफ की छापेमारी में एक गोदाम बड़ी मात्रा में NCERT की नकली किताबें बरामद की गई हैं, बरामद किताबों की कीमत करीब 35 करोड़ रूपये बतायी जा रही है, इस मामले में पुलिस ने करीब एक 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन नकली किताब छापने का आरोपी सचिन गुप्ता पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, एसटीएफ की टीम सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुटी है
एसएसपी अजय साहनी ने कहा कि गोदाम के अंदर से जब्त की गई किताबों की कीमत करीब 35 करोड़ रुपये है, यहां से 6 प्रिंटिंग मशीनें भी बरामद हुई है इस मामले में करीब एक दर्जन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, फिलहाल गोदाम को सील किया गया है, नकली किताबें सप्लाई करने का गिरोह उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश और राजस्थान तक फैला था |