प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर देशवासियों के नाम चिट्ठी लिखी है, इस पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को धन्यवाद कहते हुए अपने ऐतिहासिक फैसलों को जनता का संकल्प बताया, और कहा देश के लोकतंत्र की सामूहिक शक्ति पूरे विश्व के लिए मिसाल है, इस पत्र में उन्होंने जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी के पहले कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के चलते लगातार गिरती जा रही अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का खाका भी सामने रखा, पीएम मोदी ने चिट्ठी में अपनी पार्टी बीजेपी कि विचारधारा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जाहिए की, उन्होंने कहा राष्ट्रीय एकता-अखंडता के लिए आर्टिकल 370 की बात हो, सदियों पुराने संघर्ष के सुखद परिणाम, भगवान राम मंदिर निर्माण की बात हो, आधुनिक सामाजिक व्यवस्था में रुकावट बना ट्रिपल तलाक हो, या फिर नागरिकता संशोधन कानून हो, ये सारी उपलब्धियां और एक के बाद एक हुए ऐतिहासिक निर्णयों ने भारत की विकास यात्रा को नई गति दी है, हमने ने लोगों की अपेक्षाओं को पूरा किया है, इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए, कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 6 वर्षों के कार्यकाल में न सिर्फ कई ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा है, बल्कि 6 दशक की खाई को पाटकर एक आत्मनिर्भर भारत की नींव भी रखी है |