प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर करोड़ों श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा की जाएगी, अनुमान है कि प्रमुख स्नानपर्व मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु अमृत स्नान करेंगे, पुष्प वर्षा का यह आयोजन श्रद्धालुओं के मन में भारी उत्साह का संचार करेगा।

अमृत स्नान पर्व पर योगी अदित्यनाथ की सरकार सभी घाटों पर पुष्प वर्षा कराएगी श्रद्धालुओं पर आसमान से गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा की जाएगी, पुष्प वर्षा सबसे पहले सुबह 6.30 बजे से 7 बजे के बीच श्रद्धालुओं पर होगी, दिन में पांच से छ बार पुष्प वर्षा होगी, उपनिदेशक उद्यान, प्रयागराज मंडल कृष्ण मोहन चौधरी ने बताया कि श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए 5 क्विंटल अतिरिक्त गुलाब की पंखुड़ियां भी तैयार रखी गई हैं, आवश्यकता पड़ने पर पुष्प वर्षा की संख्या को बढ़ाया जा सकता है।

श्रद्धालु मौनी अमावस्या के अमृत स्नान और इस अनोखे अनुभव को देखने और महसूस करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।