प्रयागराज: महाकुंभ में प्रमुख स्नानपर्व मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं के अस्था का सैलाब संगमनगरी में उमड़ पड़ा है, भारी भीड़ को देखते हुए महाकुंभ प्राधिकरण ने मौनी अमावस्या को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है, एडवाइजरी में साफ तौर पर श्रद्धालुओं को संगम घाट तक पहुंचने के लिए निर्धारित लेने और इसी तरह वापस लौटने वाले मार्गों से बाहर निकलने, तथा बेवजह अधिक देर तक घाटों पर नही रूकने की सलाह दी जा रही है।
महाकुंभ में मुख्य स्नानपर्व पर करोड़ों तीर्थयात्रियों को देखते हुए, स्नानपर्व को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं, मौनी अमावस्या पर मेला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन उपायों को मजबूत किया है, मेला पुलिस, यातायात अधिकारी और विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित समर्पित टीमें किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर उपलब्ध हैं।
महाकुंभ डीआईजी वैभव मिश्रा ने श्रद्धालुओं से जन सहयोग की अपील करते हुए कहा कि महाकुंभ अमृत स्नान, विशेषकर मौनी अमावस्या के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं, हम श्रद्धालुओं से पुलिस के साथ सहयोग करने की आग्रह करते हैं, मौनी अमावस्या का पवित्र स्नान करने के बाद घाटों पर देर तक न रुकें।