म्यांमार में एक बड़े हादसे में 110 से अधिक लोगों की मौत हुई है, कचिन प्रांत में भारी बारिश के कारण गुरुवार को जेड माइन की जमीन धंसने से 113 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि मलबे में दबे श्रमिकों की तलाश जारी है, म्यांमार फायर सर्विसेज डिपार्टमेंट ने कहा कि उत्तरी म्यांमार में चीनी सीमा के करीब भारी भूस्खलन से जेड माइन में काम करने वाले श्रमिक खदान खिसकने के कारण हादसे का शिकार हुए हैं, आपको बता दें कि जेड की इन खदानों में पहले भी भूस्खलन से कई लोगों की मौत हो चुकी है, हादसे के चश्मदीद ने बताया कि उसने लोगों को मलबे के एक ढेर पर देखा जो ढहने के कगार पर था, थोड़ी ही देर में पहाड़ी से पूरा मलबा भरभराकर नीचे आ गिरा, जिसकी चपेट में आने से सैकड़ों लोग मारे गए हैं।
