देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लॉकडाउन करके वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने की कोशिश में लगी है, तो वहीं जमातियों ने योगी सरकार की परेशानी बढ़ा दी है, कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले के साथ ही प्रदेश में वायरस संक्रमितों की संख्या 211 पहुंच गई है, शनिवार को आगरा में 25 नए मामलों की पुष्टि ने हड़कंप मचा दिया है इसके साथ आगरा में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 45 पहुंच गई है, वहीं हाथरस के सासनी क्षेत्र में पिछले दिनों पकड़े गए जमातियों में से 4 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, चारों संक्रमितों को मुरसान अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।