उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण का निधन हो गया है, कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरुण की कोरोना वायरस से मौत हुई है, वे 18 जुलाई को कोरोना से संक्रमित हुई थीं, इलाज के लिए उन्हें लखनऊ पीजीआई में दाखिल कराया गया था, जहां रविवार को उनका निधन हो गया, कैबिनेट मंत्री के निधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना अयोध्या दौरा रद्द कर दिया है, उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा।
कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरुण के निधन को देखते हुए उत्तर प्रदेश में रविवार को राजकीय शोक घोषित किया गया है, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास में कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरुण के निधन पर आयोजित शोक सभा में सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई|
SGPGI सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल का कहना है कि प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण को सीवियर कोविड-19 निमोनिया हो गया था इस वजह से वह एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम में चली गई थी, हालांकि शुरुआत के 10 दिनों में उनकी तबीयत स्थिर रही, कोरोना के लिए निर्धारित रेमडेसिविर समेत अन्य दवाएं उन्हें लगातार दी जा रही थी, लेकिन सुधार नहीं हो रहा था, उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम हो गया था, शनिवार की शाम तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें बड़े वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, रविवार को सुबह 9:00 बजे उनका निधन हो गया, कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरुण घाटमपुर कानपुर नगर से विधायक थीं. इससे पहले कमलरानी 11वीं व 12वीं लोकसभा की सदस्य थीं, एक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होने हमेशा जन आकांक्षाओं का सम्मान रखा।