उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 800 से पार हो गया है, सूबे में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के देखते डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने जमातियों को चेतावनी दी है, कि सामने नहीं आने पर कार्रवाई की जाएगी, आपको बता दे कि एक सप्ताह पहले यूपी के 75 जिलों में मात्र 40 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, लेकिन बीते एक हफ्ते में कोरोना का ग्राफ तेज़ी बढ़ा है, और अब कोरोना संक्रमण सूबे के 48 जिलों तक पहुंच गया है, इनमें 60 फीसदी से ज्यादा मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर ताजा आंकड़े जारी किए हैं इन आंकड़ों के हिसाब से यूपी के 48 जिलों में कोरोना संक्रमण पांव पसार चुका है, अबतक कुल 805 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, इसके अलावा 8,738 कोरोना संदिग्ध हैं, यूपी के उन्नाव में कोरोना का एक भी मरीज भी नहीं था, लेकिन दो दिन पहले जमात से जुड़ा एक शख्स यहां पॉजिटिव पाया गया है