उत्तर प्रदेश में आज से मंदिर, मॉल, ऑफिस और रेस्टोरेंट खुल रहे हैं, केंद्र सरकार की लॉकडाउन 5 0 की गाइडलाइन अनलॉक 1 0 के अनुसार यूपी की योगी सरकार ने भी इसके लिए पूरी तैयारी की है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा,कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रत्येक स्तर पर पूरी सावधानी और सतर्कत जरूरी है।
धार्मिक स्थलों पर सेनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स आक्सीमीटर की व्यवस्था हो, एक बार में पांच से ज्यादा श्रद्धालु अंदर नही जाएं , धार्मिक ग्रन्थों और प्रतिमा को कोई भी स्पर्श नहीं करेगा, जूता-चप्पल रखने की व्यवस्था धार्मिक स्थल करेंगे, दूसरा मॉल में भीड़ जाम ना हो, पार्किंग स्थल में सोशल डिस्टेनसिंग का सही पालन हो, मॉल कर्मचारियों मास्क और दस्ताने पहनने के बाद ही काम शुरू करें, वहीं होटल के एंट्रेंस गेट पर सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग होना जरूरी हो, बिना कोरोना लक्षण वाले ही स्टाफ और गेस्ट को होटल में आने की इजाजत होगी, जबकि दफ्तरों में सभी वरिष्ठ कर्मचारी, खासतौर से गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी, ऐसे कर्मचारी सीधे लोगों के संपर्क में नहीं आएं, इस तरह कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ सतर्कता से हम कोविड-19 के खिलाफ जंग जीत सकते हैं।