जीतेंद्र/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को होने वाली प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी को खत्म कर दिया है, अब पहले की तरह निर्धारित बंदी होगी, इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी होटल-रेस्टोरेंट खोलने की भी अनुमति दे दी है, कोरोना महामारी की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी तय की गई थी बाद में शनिवार को बंदी हटा ली गई , अब सावधानी के साथ ‘ईज ऑफ लिविग’ की ओर कदम बढ़ाते हुए रविवार को प्रदेशव्यापी बंदी को भी हटा लिया गया है, आपको बता दें कि इस महीने जारी हुई अनलॉक-4 की गाइडलाइन में स्पष्ट था कि कोरोना की वजह से लगी पाबंदियां 7 सितंबर के बाद धीरे-धीरे हटा दी जाएंगी, मंगलवार को लोकभवन में हालात की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब रविवार को निर्धारित साप्ताहिक बंदी भी नहीं होगी।