लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल विकास सुरक्षा का नया पद बनाने की मंजूरी दे दी है, प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए महिला और बाल सुरक्षा संगठन की स्थापना होगी, बताया जाता है कि अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए अलग कार्यालय भी होगा, जिसको जल्द ही स्थापित किया जाएगा।
सूबे में महिलाओं के खिलाफ वारदातों से पुलिस के साथ सरकार भी विपक्ष की आलोचना का शिकार हो रही है, ऐसा माना जा रहा है कि इस चुनौती से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने नई योजना बनाई है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली नियमावली 2020 के प्रावधान के अनुसार लखनऊ और मेरठ में संपत्ति क्षति दावा अधिकरण का गठन किए जाने को भी मंजूरी दे दी है ।