आजमगढ़ में एक प्रधान की हत्या के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल मचाया, प्रधान की हत्या से आक्रोशित भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है, इस दौरान भीड़ ने पुलिस बल पर पथराव करते हुए एक पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया, भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पडी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है, बताया जाता है कि तरवा थाना क्षेत्र के बांसगांव के प्रधान सत्यमेव राम को कुछ लोगों ने घर से बुलाकर सिर में गोली मार दी, हमले में प्रधान की मौत हो गई, इस वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर तोड़फोड़ और आगजनी कर दी, वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा, गुस्साई भीड़ ने तरवा थाने की बोगरिया पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया, इस दौरान अफरा-तफरी के बीच रोड जाम करने से एक वाहन से कुचलकर एक युवक की भी मौत हो गई, हालात को कंट्रोल में करने के लिए मौके पर भारी फोर्स बुलानी पड़ी है, फिलहाल मौके पर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं, इस मामले में शामिल अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त करने और एनएसए लगाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है।