यूपी विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार से शुरू हो गया है, 18 फरवरी को प्रदेश सरकार अपना बजट पेश करेगी, इस बार बजट का आकार करीब पांच से सवा पांच लाख करोड़ रुपये के करीब होने का अनुमान है,सत्र शुरू होते ही विधानसभा परिसर में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के भाषण के दौरान विपक्ष ने CAA-NRC , समेत विभिन्न मुद्दों पर जोरदार प्रदर्शन किया, सपा विधानमण्डल दल के नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण झूठ का पुलिंदा हुए, राज्यपाल महिला हैं और वह महिलाओं की ही नहीं सुनती प्रदेश में महिलाओं पर लाठीचार्ज हो रहा है, कानून व्यवस्था ठप है योगी सरकार को बर्खास्त करना चाहिए।