यूपी में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के 15 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है, सीएम योगी ने जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजधानी लखनऊ समेत गोरखपुर, लखीमपुर, आजमगढ़, बनारस, प्रयागराज, कानपुर, मेरठ, बरेली, आगरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर और मुरादाबाद जिले को 25 मार्च तक के लिए लॉकडाउन किया है, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर रविवार को जारी ‘जनता कर्फ्यू’ की मियाद गोरखपुर, सहारनपुर, बागपत समेत कई अन्य जिलों में बढ़ा दी गई है, अब रविवार सुबह सात बजे से अगले दिन सोमवार की सुबह छह बजे तक जनता कर्फ्यू जारी रहेगा।