उत्तर प्रदेश में कोरोना के 13 केस पॉजिटिव पाये जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों और मंत्रियों की उच्चस्तरीय बैठक की, कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने एडवायजरी जारी की, कोरोना वायरस को लेकर सीएम योगी ने कहा है कि प्रदेश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, आपको बता दें किउत्तर प्रदेश में अब तक 153 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाएं गए हैं जिनकी निगरानी के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, स्वास्थ विभाग के मुताबिक कोरोना प्रभावित 12 देशों से अबतक 3386 लोग उत्तर प्रदेश लौटे है, जिसमें अब तक 13 लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गई है, जबकि 1184 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया है, यूपी के हवाई अड्डों पर अब तक 20163 लोगों की जांच की गई है।