उत्तर प्रदेश: कोरोना महामारी से लड़ रहे प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों से जुड़े हादसों ने प्रदेश सरकार के सामने एक और मुसीबत पैदा कर दी है, रविवार को झांसी और कुशीनगर में प्रवासी श्रमिकों से जुड़े दो हादसों में करीब 11 लोग घायल हुए हैं जिनमें 7 लोगों की हालत गंभीर है, पहला हादसा झांसी में बड़गांव नेशनल हाईवे पर नर्सरी के पास हुआ जहां प्रवासी श्रमिकों से भरी एक डीसीएम ट्रक हादसे का शिकार हो गई, जिसमें ट्रक ड्राइवर समेत चार लोग गंभीररुप से घायल हुए हैं, यह सभी प्रयागराज और प्रतापगढ़ के बताये जा रहे हैं।
वहीं दूसरा दर्दनाक हादसा कुशीनगर में हुआ जहां श्रमिकों से भरी एक बस NH-28 पर पटहेरवा थाना क्षेत्र के महुवा काटा के पास हादसे का शिकार हुई जिसकी चपटे में आने से 7 प्रवासी श्रमिक घायल हुए हैं, इनमें 3 की हालत गंभीर है, सभी श्रमिक हिमाचल से अपने घर बिहार के बगहा लौट रहे थे, आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार प्रवासी श्रमिकों से जुड़े हादसों को देखते हुए योगी सरकार ने सवारी गड़ियों के अतिरिक्त किसी भी अन्य वाहन से प्रवासी श्रमिकों के आवाजाही पर रोक लगा दी है, सभी जनपदों की सीमाओं को सील कर सघन चेकिंग की जा रही।