उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई, जबकि एक व्यक्ति गंभीररुप से घायल है, लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने हुई टक्कर में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, मृतकों 5 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा भी है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया, और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है, हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो कार को गैस कटर से काटकर मृतकों के शव निकाले गए , राजस्थान से बिहार जा रही स्कॉर्पियों में 10 लोग सवार थे सभी लोग बिहार के भोजपुर के रहने वाले हैं।