यूपी: प्रयागराज समेत 3 जनपदों में जल्द खुलेंगे कृषि विज्ञान केंद्र, किसनों को होगा लाभ

यूपी: प्रयागराज समेत 3 जनपदों में जल्द खुलेंगे कृषि विज्ञान केंद्र, किसनों को होगा लाभ

शिव मोहन/रायबरेली: कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को प्रमुखता पर रखते हुए, केंद्र सरकार खेती-किसानी के विकास में अहम योगदान देने वाले कृषि विज्ञान केंद्रों की सुविधा किसानों तक पहुंचाने जुट गई है, जिससे गांव-गांव तक किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक खेती करने में मदद मिले, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि उत्तर प्रदेश में केवीके की संख्या बढ़ाते हुए जल्द ही प्रयागराज, रायबरेली और आजमगढ़ में कृषि विज्ञान केंद्रों को खोला जाएगा, साथ ही पश्चिम यूपी के मुरादाबाद में भी एक केवीके खोलने का प्रस्ताव है|

FILE PHOTO

एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 86 केवीके हैं, जो कृषि विकास के लिए अच्छा काम कर रहे हैं, और 20 नए केवीके खोले जाने को स्वीकृति दी गई थी, जिनमें से 17 खोले जा चुके हैं और बाकी बचे तीन कृषि विज्ञान केंद्र जल्द ही खोल जाएंगे|

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *