यूपी के बस्ती में कोरोना वायरस बम फूटा, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 50 मरीज के एक साथ पॉजिटिव मिलने से जनपद में हड़कंप मच गया, इन संक्रमित मरीजों में एक साल का बच्चा भी है, बस्ती जनपद में अब तक कोरोना के 104 मरीज हो चुके हैं, जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन का कहना है कि मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 50 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, सभी संक्रमित प्रवासी श्रमिक हैं जो हाल ही में महाराष्ट्र से लौटे थे, कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को एल1 फैसिलिटी नवोदय विद्यालय में शिफ्ट किया गया है, कोरोना के फैलाव के मद्देनजर 150 बेड का इंतजाम पहले से किया गया था, जनपद में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से कम्यूनिटी स्प्रेड का भी खतरा बढ़ रहा है|