जीतेंद्र/लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों को तोहफा दिया है, योगी सरकार ने इस मौके पर रविवार और सोमवार को राज्य परिवहन निगम की बसों को महिलाओं के लिए मुफ्त चलाने का फैसला किया है, राखी के उपलक्ष्य में महिलाएं यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी
साथ ही प्रदेश सरकार ने शनिवार और रविवार को होने वाले लॉकडाउन में थोड़ी रियायत देते हुए रविवार को राखी औऱ मिठाई की दुकानों को खोलने की मंजूरी दे दी है, आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का फैसला लिया है, लेकिन रक्षाबंधन के मद्देनज़र इस रविवार को प्रदेश सरकार की ओर से राहत रहेगी |