जीतेंद्र/लखनऊ:उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, इसीक्रम में बीजेपी ने बीते दिनों प्रदेश कार्यकारिणी में बदलाव करते हुए कई नए चेहरों को मौका दिया, अब बीजेपी 6 क्षेत्रीय अध्यक्षों के नाम का ऐलान करते हुए नये और युवा चेहरों को अध्यक्ष घोषित किया हैं, उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की ओर से जारी बयान के अनुसार, यूपी के पश्चिम क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल को बनाया गया है, ब्रज क्षेत्र की जिम्मेदारी रजनीकांत माहेश्वरी को दी गई है, शेषनारायण मिश्रा को अवध क्षेत्र, मानवेंद्र सिंह को कानपुर क्षेत्र, महेश श्रीवास्तव को काशी क्षेत्र और धर्मेंद्र सिंह सैंथवार को गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है, वहीं गोरखपुर के सदर से विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल को ट्वीट कर अपनी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है, आपको बता दें कि बीजेपी विधायक राधामोहन दास अग्रवाल ने बीते दिनों ट्वीट कर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए खुद के विधायक होने पर शर्म आने की बात कही थी।