अखिलेश मिश्रा/लखनऊ : यूपी में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है, राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार प्रदेश में 24 घंटे में 12962 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 480 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके साथ ही अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 14095 पहुंच गया है, वहीं सोमवार को 18 और संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, इनमें आगरा, मेरठ, कानपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर के दो-दो मरीज और जौनपुर, हापुड़, प्रतापगढ़, हरदोई, महाराजगंज, जालौन, मैनपुरी और एटा के एक-एक व्यक्ति शामिल है, यूपी में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 417 मरीज दम तोड़ चुके हैं, प्रदेश में अब एक्टिव केस 5064 हो गए हैं, जबकि सोमवार को 346 रोगी और स्वस्थ हुए इसी के साथ अभी तक कुल 8614 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, यानी सूबे में अब तक कुल 61 फीसदी कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, प्रदेश के कोविड -19 अस्पतालों में 1,01236 बेड हैं, पाजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 179 लोगों को फैसेलिटी क्वारंटाइन में भर्ती किया गया, क्वारंटाइन वार्ड में अब 7,436 लोगों को एहतियात के तौर पर भर्ती किया गया है, उत्तर प्रदेश में 26,419 क्वारंटाइन बेड की व्यवस्था है।