जीतेंद्र/ यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल की शिकायत पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सख्त तेवर अपनाते हुए प्रदेश के 29 विद्यालयों की मान्यता रद्द करने का नोटिस जारी किया, और 133 लोगों पर विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज हुआ, गाजीपुर, मऊ, बस्ती, बलिया, प्रयागराज, कौशाम्बी, बहराइच अलीगढ़ जनपदों में परीक्षा में नकल की शिकायत पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कार्रवाई की संतुति की है, तो वहीं प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर चेतावनी जारी करते हुए बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र या उसका हल वाट्सएप या सोशल मीडिया पर जारी करने पर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र को जारी करना पर गैर जमानती अपराध माना जायेगा।