यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 को नकल मुक्त बनाने के लिए बड़े पैमाने पर स्कूल-कॉलेजों में कैमरे लगाए जाएंगे, नकल माफिया पर नकेल कसने के इस बार करीब 1.91 लाख सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा, ये सभी कैमरे वॉयस रिकॉर्डर युक्त होंगे इन कैमरों के जरिये लखनऊ स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी, पहली बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं कि स्टेट कंट्रोल रूम से किसी भी जिले के किसी भी परीक्षा केंद्र का नंबर दबाते ही वेबकास्टिंग के जरिये परीक्षा का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा, सीसीटीवी कैमरों के व्यवस्था की जिम्मेदारी परीक्षा केंद्रों की होगी जिसके तहत हर केंद्र पर करीब 25-30 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, 75 जिलों के 7784 परीक्षा केंद्रों पर करीब 93 हजार परीक्षा कक्ष बनाये गये हैं स्टेट कंट्रोल रूम से लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी।