उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 12th की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए है, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बागपत के छात्र और छात्रा ने टॉप किया है, हाईस्कूल में बागपत की रिया जैन 96.67 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहीं, तो वहीं 12वीं में अनुराग मलिक ने 97% अंकों के साथ टॉप किया है, बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं, 10वीं में 83.31 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 74.63% छात्र पास हुए हैं, फरवरी से मार्च के बीच हुई इन परीक्षाओं में कुल 56,07,118 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इसमें 10वीं के 30,22,607 बच्चे और 12वीं के 25,84,511 बच्चे शामिल हुए, इंटरमीडिएट की परीक्षा में श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज, बड़ौत बागपत के अनुराग मलिक ने 97% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है, एसपी इंटर कॉलेज प्रयागराज के प्रांजल सिंह ने 96% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि श्री गोपाल इंटर कॉलेज औरैया के उत्कर्ष शुक्ला ने 94.80% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है, वहीं हाईस्कूल में बागपत की श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज की रिया जैन ने 96.67% अंकों के साथ टॉप किया, श्री साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा ने 95.83% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, और सद्भावना इंटर कॉलेज, बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह ने 95.33% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को बधाई दी है, और सरकार की ओर से यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को योगी सरकार 1 लाख रूपये और लैपटॉप देगी, साथ ही टॉपर्स के घर के बाहर की सड़क कच्ची है तो वहां पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा |