यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को बधाई:अनुप्रिया पटेल

यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को बधाई:अनुप्रिया पटेल

लखनऊ: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी होने पर 10वीं व 12वीं  की परीक्षा में पास छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविष्य के लिए कामनाएं की, अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश में 10वीं की टॉपर रिया जैन,सेकेंड टॉपर अभिमन्यु वर्मा, तृतीय टॉपर योगेश प्रताप सिंह और 12वीं के टॉपर अनुराग मलिक, सेकेंड टॉपर प्रांजल सिंह और थर्ड टॉपर उत्कर्ष शुक्ल को बेहतरीन प्रदर्शन पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

वहीं अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इन बच्चों के अभिभावकों को भी बधाई दी, और कहा कि इन बच्चों के भविष्य संवारने में इनके माता-पिता का भी बड़ा योगदान है,उन्होंने बच्चों से आने वाले समय में यूपी का और नाम रौशन करने की अपेक्षा की, अनुप्रिया पटेल ने उन बच्चों का भी हौसला बढ़ाया जो किसी कारणवश इस बार परीक्षा में असफल हुए हैं, उन्होंने कहा कि ‘असफलता ही सफलता की कुंजी’ होती है, एक परीक्षा में फेल हो जाने से जीवन के रास्ते बंद नहीं होते, एक बार बच्चे फिर से पूरी लगन से तैयारी करें, अगले साल उन बच्चों का रिजल्ट जरूर बेहतर आएगा ।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *