उत्तर प्रदेश: एक जुलाई से किए गए अनलॉक 2 में बिना मास्क घर से निकलने पर आपको 500 का जुर्माना भरना पड़ सकता है, प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए पुलिस ने बगैर मास्क घर से बाहर निकल रहे लोगों के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया है|
1 जुलाई से 7 जुलाई तक ही प्रयागराज जिले में ही मास्क नहीं पहनने वाले 15 हजार 280 लोगों से पुलिस ने 13,46150 रुपये का जुर्माना वसूला, जबकि प्रयागराज रेंज में मास्क नहीं पहनने वाले 65,857 लोगों से पुलिस ने 68 लाख 72 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला, जबकि जुलाई के पहले हफ्ते में प्रदेशभर में मास्क नहीं पहनने पर 7 लाख 40 हजार 508 लोगों से अब तक 7 करोड़ 92 लाख 23 हजार 322 रुपये का जुर्माना वसूला गया है, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड 2020 एक्ट में सरकार ने जरुरी बदलाव कर जुर्माना राशि बढ़ाने की बात कही है|