जीतेंद्र/लखनऊ: विश्व पर्यावरण दिवस और जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृक्षारोपण किया, कुकरैल वन में ‘मिशन वृक्षारोपण 2020’ के तहत एक दिन में 25 करोड़ पौधे रोपित करने का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने अपने आवास 5 कालिदास मार्ग पर भी पौधारोपण किया, सीएम योगी आदित्यनाथ को पीएम मोदी ने फोन कर जन्मदिन की बधाई दी, और पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान और मेहनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई’, सीएम योगी ने ‘मिशन वृक्षारोपण 2020’ के तहत एक ही दिन में 25 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य दिया है, जिसे जुलाई के प्रथम सप्ताह में पूरा किया जाएगा, इस अवसर पर गंगा यमुना के तटवर्ती किसानों को खेतों में वृक्षारोपण पर सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी, जबकि पूरे सीजन में 30 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, यह सभी फलदार, छायादार और इमारती लकड़ी वाले पौधे होंगे।
वहीं दूसरी ओर ‘मिशन वृक्षारोपण 2020’ के तहत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राजधानी लखनऊ के खुर्रमनगर इलाके में वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधा लगाया।