जीतेंद्र/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो युवक को गिरफ्तार किया गया है, लखनऊ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गोंडा जनपद के छपिया इलाके से गिरफ्तार किया है, पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, यूपी पुलिस इस मामले पर पूरी जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा करेगी, आपको बता दें कि 12 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास और कई अन्य महत्वपूर्ण जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, ये धमकी कॉल सेंटर पर दी गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री आवास 5 कालीदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, सुरक्षा एजेंसियां धमकी मिलने के बाद से ही आरोपियों को तलाशने में जुटी थी, इस मामले में रविवार को यूपी पुलिस ने गोंडा से आरोपियों को धर दबोचा |