कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले पर रोक लगा दी है, अब ट्रांसफर पॉलिसी के तहत कोई भी तबादला नहीं हो सकेगा, मंगलवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया, आदेश के अनुसार कोरोना महामारी के चलते 2020-21 में अग्रिम आदेशों तक यूपी में आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस समेत सभी कर्मियों के स्थानांतरण पर रोक रहेगी, हालांकि, किसी विशेष परिस्थिति में मुख्यमंत्री से स्वीकृति के बाद तबादले किए जा सकेंगे, वहीं आदेश में यह भी कहा गया है कि किसी विभाग के कर्मचारी के सेवानिवृत्ति, निधन, त्यागपत्र देने और सस्पेंड होने की स्थिति में खाली पदों को विभागीय स्तर पर ही भरा जाएगा, हालांकि, इसमें प्रतिबंध यह होगा कि किसी विभाग के खाली पद को भरने से उत्पन्न होने वाली रिक्ति पर तैनाती नहीं की जाएगी |