यूपी में एक IAS और 8 PCS  अधिकारियों का तबादला

यूपी में एक IAS और 8 PCS अधिकारियों का तबादला

जीतेंद्र/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक आईएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया है, गुरुवार शाम को जारी हुई इस तबादला सूची में आईएएस अधिकारी अयोध्या के नगर आयुक्त नीरज शुक्ला को अब लखनऊ का अपर आवास आयुक्त बनाया गया है, गुरुवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अयोध्या में चल रहे तमाम विकास योजनाओं की समीक्षा की, बताया जाता है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता है, सीएम ने कहा कि अयोध्या के लिए विश्वस्तरीय प्रचार-प्रसार की बेहतर योजना भी तैयार की जाए, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया, पीसीएस अधिकारी विशाल सिंह को अयोध्या का वीसी और नगर आयुक्त बनाया गया है, सुनील वर्मा को सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण और CEO काशी विश्वनाथ मंदिर भी बनाया गया है, इसके साथ ही हरिकेष चौरसिया को ACEO गोरखपुर प्राधिकरण बनाया गया है, साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई जिलों में प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं, कमलेश चंद्र को एडीएम (एलए) गाजियाबाद बनाया गया है, विपिन कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं सूर्य प्रताप शुक्ला को ओएसडी ग्रेटर नोएडा बनाया गया है, मदन सिंह गर्दियाल को ADM(पूर्वी) मेरठ बनाया गया है, और इसके साथ ही सुनील कुमार को सदस्य वक्फ न्याधिकरण बनाया गया है|

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *