जीतेंद्र/लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए योगी सरकार ने सर्विलांस अभियान की शुरुआत मेरठ मंडल से की, जिसके तहत यूपी के 17 मंडलों में अब लोगों के घर-घर स्क्रीनिंग की जाएगी, पल्स पोलियो की तरह इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी, वहीं संदिग्ध लक्षण पाये गए शख्स की मौके पर ही जांच होगी, और शक होने पर उसे तुरंत इलाज मुहैया करवाया जाएगा, योगी सरकार ने किसी भी संदिग्ध लक्षण वाले व्यक्ति तक पहुंचने की शुरुआत की है, जिससे प्रदेश का कोई भी शख्स कोरोना महामारी की चपेट में न आये, मेरठ मंडल में शुरू हुए इस अभियान में करीब 1400 लोगों की टीम घर-घर जांच करेगी|
5 जुलाई से शुरू होने वाले इस मुहिम में एक लाख से ज्यादा टीमें अभियान को अंजाम देंगी, राजधानी लखनऊ में दो हजार से ज्यादा लोगों की टीम घरों से जाकर लोगों का नमूना लेंगी, घर से सैंपल लिए जाने के बाद वहां एक बोर्ड भी चस्पा किया जायेगा, 2 जुलाई से शुरू हुए यह अभियान 12 जुलाई तक चलेगा, प्रदेश के अन्य जिलों में यह अभियान 5 जुलाई से चलाया जायेगा, इस महाअभियान के तहत प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा नमूनों की जांच का लक्ष्य रखा गया है |