उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, बुधवार को 141 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है,प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अभी तक कुल 8,870 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं, 5,257 लोग इलाज के बाद घर भेजे गए हैं, राज्य में फिलहाल 3,383 लोग का कोरोना संक्रमण से इलाज चल रहा है, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक कुल 230 लोगों की मौत हुई है, राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 59 .71 है, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नजर आएं तो वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दें जिससे वक्त रहते संक्रमण से इलाज किया जा सके।