जीतेंद्र/लखनऊ: कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में आंधी, तूफान ने जमकर कहर मचाया, बीते 24 घंटे में करीब 30 लोगों की मौत हुई है, रविवार को प्रदेश में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई आंधी और बारिश से सबसे ज्यादा तबाही कासगंज में हुई, यहां आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हुई है, इसके अलावा बदायूं, सीतापुर और उन्नाव में 3-3 लोगों की मौत हुई है, बलिया, चित्रकूट, बाराबंकी, हरदोई और बहराइच में 2-2 लोगों की मौत हुई है, इसके अलावा प्रदेश भर से आई मौत की खबरों में ज्यादातर लोग आकाशीय बिजली और तूफान से दीवार गिरने के चलते मौत के शिकार हुए हैं, उन्नाव और चित्रकूट में तो आंधी के चलते लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा गांव जल गया, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, प्रदेश की योगी सरकार ने इस हादसे के शिकार हुए लोगों को को तत्काल मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं |