यूपी: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्ट्रेस कंगना के बेबकी से मुम्बई में मचे घमासान के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की जरूरत है, उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है, हम एक उम्दा फिल्म सिटी तैयार करेंगे, फ़िल्म सिटी के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र बेहतर होगा, यह फ़िल्म सिटी फ़िल्म निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी, साथ ही, प्रदेश में रोजगार सृजन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ऐलान के बाद उत्तर भारत के कलाकारों ने इस कदम की जमकर सराहना की, गोरखपुर से बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार रविकिशन ने सीएम योगी के ऐलान की तारीफ करते हुए कहा इससे स्थानीय टालेंट को मौका मिलेगा,
वहीं कंगना रनौता ने सीएम योगी के ऐलान पर ट्वीट कर खुशी जताते हुए लिखा, ”योगी आदित्यनाथ जी की ओर से किए गए इस ऐलान की मैं सराहना करती हूं, हमें फिल्म इंडस्ट्री में कई सुधारों की जरूरत है, सबसे पहले हमें एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री की जरूरत है, जिसे भारतीय फिल्म उद्योग कहा जाए, अभी हम कई आधार पर बंटे हुए हैं, इसका लाभ हॉलीवुड को मिलता है, अब फिल्म इंडस्ट्री एक हो, लेकिन फिल्म सिटी कई सारी हों’ सुशांत केस से बॉलीवुड में विवाद लगातार बढ़ा है, नेपोटिज्म से छिड़े विवाद, बाहरी बनाम मराठी के बाद अब ड्रग्स मामले तक पहुंच गया है, इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में देश की सबसे खूबसूरत फिल्म इंडस्ट्री बनाने का ऐलान किया है, लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी तथा गीतकार मनोज मुंतशिर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कदम को बेहद सराहनीय बताया है।