आदित्य/प्रयागराज: जनपद में चौथे दिन भी टिड्डी दल का शहर के कई इलाकों में हमला जारी है, गुरुवार को सुबह 10 बजे के करीब एक छोटे टिड्डी दल का शहर में आक्रमण हुआ, गंगापार के हनुमानगंज और बहादुरपुर से उड़ता यह टिड्डी दल दारागंज, सलोरी, अल्लापुर से शहर में प्रवेश कर गया और शहर के टैगोर टाउन, जार्ज टाउन, कटरा, कर्नलगंज, सिविल लाइंस समेत कई इलाकों में टिड्डी दल ने आतंक मचाया इस टिड्डी दल ने देखते ही देखते छतों पर गमलों में लगे फूल, सब्जियों के पौधों को चट कर दिया।
इस टिड्डी दल को भगाने के लिए लोग थाली बजाकर आवाज करने लगे, इस हमले से सबसे ज्यादा पशु-पक्षी बेचैन हैं, अफसरों की टीम टिड्डी दल को मारने के लिए रासायनिक घोल के छिड़काव की तैयारी में जुट गए हैं, बुधवार पूरी रात टिड्डियों को मारने के लिए अफसरों की टीमें बहादुरपुर के गांवों में छिड़काव करती रही, जहां काफी संख्या में टिड्डी मारे भी गए हैं|