जीतेंद्र/लखनऊ: सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर और अपना दल के संस्थापक डॉ. सोने लाल पटेल की 71वीं जयंती को प्रदेश भर में ‘स्वाभिमान दिवस’ के रूप में मनाया गया, और डॉ. सोनेलाल पटेल के साथियों को सम्मानित किया गया|
इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फेसबुक लाइव के जरिए कार्यकर्ताओं से जुड़ी अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा है, कि वह शोषित और वंचितों की लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ती रहेंगी, मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने शोषित और कमरों के हक की बात उठाते हुए कहा कि देश में पिछड़े और दलित समाज की आबादी 85 फीसदी है, और इस दृष्टि से हम बात करें तो देश की सभी अदालतों में लड़े जाने सबसे ज्यादा केस इसी तबके के हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है, कि देश के उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के पद पर पिछड़े, दलित, और आदिवासी समाज लोग कहीं नजर नहीं आते हैं, पूर्वमंत्री अनुप्रिया पटेल ने अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन की मांग की और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर वंचितों की लड़ाई लड़ने का आहवान किया।
लखनऊ स्थित कैंप कार्यालय में पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएलसी आशीष पटेल ने डा. सोनेलाल पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी, वहीं प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जमुना प्रसाद सरोज ने डॉ. सोनेलाल पटेल के आदर्श जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।