उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, 31 मार्च तक राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज यूनिवर्सिटी बंद करने के साथ साथ सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाएं भी रद्द दी हैं, बुधवार को यूपी सरकार ने कोरोना के मद्देनजर एक और बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत सभी सरकारी स्कूलों में पहली से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को एग्जाम के बगैर ही अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा, इसके लिए एक व्यवस्था के तहत बच्चों का मूल्यांकन ऐकडेमिक सेशन में अब तक का परफॉर्मेंस पर होगा, आपको बता दें कि सूबे में प्राइमरी कक्षाओं की परीक्षा 23 से 28 मार्च के बीच होनी थीं, आदेश जारी कर बेसिक एजुकेशन विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों को परीक्षाएं न कराने का आदेश दिया गया है, सभी स्कूल 2 अप्रैल तक बंद रहेंगे।