जीतेंद्र/लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रदेश में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करते हुए, मिशन की ओर से संचालित गतिविधियों को और गति देते हुए 12 सितंबर को राज्य स्तर, जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर संविदा कर्मियों को रखने के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया, जहां राज्य स्तर पर 18, जनपद स्तर पर 70 तथा ब्लॉक स्तर पर 1866 पद के लिए परीक्षा आयोजित हुई, वाराणसी, आगरा, कानपुर नगर, बरेली, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद तथा लखनऊ समेत 9 जिलों में कुल 29 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई, जिसमें गोरखपुर में 295, वाराणसी में 1281, कानपुर नगर में 1330, आगरा में 603, बरेली में 1156, झांसी 1014, प्रयागराज में 1142, गाजियाबाद में 910 तथा राजधानी लखनऊ में 2139 प्रतिभागियों समेत 29 परीक्षा केंद्रों में 10670 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंध निदेशक योगेश कुमार ने बताया कि जिलों में संविदा कर्मियों की तैनाती अत्यधिक आवश्यक है, इनकी तैनाती के अभाव में जनपदों में योजनाओं का सफल क्रियान्वयन प्रभावित हो रहा था, इन भर्तियों के होने से योजना का सफल संचालन हो सकेगा और फील्ड की गतिविधि के बेहतर होने से आजीविका मिशन में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सकेगा, वर्तमान में ‘आजीविका मिशन’ 75 जनपद के 592 विकास खंडों में संचालित किया जा रहा है, मिशन निदेशक ने बताया कि परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बरती गई है, और कोविड-19 गाइड लाइन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व थर्मल स्क्रीनिंग कर परीक्षार्थियों ने केंद्रों पर परीक्षा दी।